मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
मथुरा22नवम्बर23*ऑपरेशन जागृति’ के अंतर्गत के विकास खंड मथुरा सभागार में यूनिसेफ टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
आज दिनांक 22 नवंबर 2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा की अध्यक्षता में ‘ ऑपरेशन जागृति’ के अंतर्गत के विकास खंड मथुरा सभागार में यूनिसेफ टीम द्वारा संबंधित समस्त पुलिस बीट अधिकारियों, थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, नामित अध्यापकों, आशा बहुओं तथा ग्रामीण आजीविका मिशन की कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन्स को महिलाओं, बालक एवं बालिकाओं से जुड़े मुद्दों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ साथ उक्त में प्रतिभागियों से अभियान के संदेश एवं उद्देश्यों को समुदाय के सीमांत व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️ ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यः- 👇👇
बालिकाओं को साइबर हिंसा / यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना ।
पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना ।
किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना ।
महिलाओं / बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना ।
समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना ।
विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें