October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22अप्रैल* 01 शराब तस्कर को 16 पेटी (कुल 800 क्वार्टर देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का ) सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा22अप्रैल* 01 शराब तस्कर को 16 पेटी (कुल 800 क्वार्टर देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का ) सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा22अप्रैल* 01 शराब तस्कर को 16 पेटी (कुल 800 क्वार्टर देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का ) सहित किया गिरफ्तार ।*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे शराब की तश्करी की रोकथाम हेतु चलाये जो रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व मे गठित बरसाना पुलिस व एसओजी मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा 01 शराब तश्कर को मय 16 पेटी चिटबन्दी (कुल 800 क्वार्टर देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का ) के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का विवरण-*
आज दिनांक 22/04/2023 को मैं उ0नि0 आनन्द कुमार शर्मा मय उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार मय पुलिस बल वास्ते देख-रेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चौकी क्षेत्र सहार मे मामूर थे गस्त पर थे कि मुखविर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति शिवाल व पेलखू के वीच रोड के किनारे वनी कालौनी श्रद्धा सिटी के गेट की आड मे रखी शराव को बेचने के लिये ले जाने वाला है और वाहन का इंतजार कर रहा है यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर एसओजी टीम मय प्राईवेट वाहन के उपस्थित आये जिन्हे हमराह लेकर सर्तकता के साथ विना वक्त गवाये शिवाल व पेलखू के वीच रोड के किनारे वनी कालौनी श्रद्धा सिटी के गेट से करीव 100 मीटर पहले पहुचे तो मुखविर ने दूर से ईशारा करके वताया कि सामने गेट पर जो व्यक्ति आसमानी रंग की टीशर्ट व काली पैन्ट पहने है वही वह व्यक्ति है जो अवैध शराव को बेचने के लिये ले जाने हेतु वाहन का इंतजार कर रहा है और हम पुलिस बाले विना देरी किये वाहनो को श्रद्धा सिटी कालौनी के गेट के सामने रोका और उक्त व्यक्ति को पकडने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति हम पुलिस वालो को अचानक सामने देखकर कालौनी के अन्दर की तरफ भागने का प्रयास किया हम पुलिस वालो ने उक्त व्यक्ति को कालौनी को गेट से करीव 50 से 60 कदम की दूरी पर कालौनी के अन्दर पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति से वरामदा शराव की पेटियो को खोलकर देखा गया तो कुल 16 पेटी देशी शराव मस्ताना मार्का हरियाणा पायी गयी। जिसमें प्रत्येक पेटी मे 50 पौबा कुल 800 पौआ देशी शऱाव मस्ताना हरियाणा मार्का सहित गिरफ्तार कर लिया ।

*बरामदगी का विवरण-*
16 पेटी (कुल 800 क्वार्टर देशी शराब मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का )
गिरफ्तार अभियुक्त-
इन्दू उर्फ इन्द्रमल पुत्र श्याम निवासी शिवाल थाना वरसाना मंथुरा जाति गुर्जर उम्र करीव 35 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 122/2023 धारा 60/63 आवकारी अधिनियम थाना बरसाना मथुरा ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री अनन्द शर्मा चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार चौरी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना मथुरा ।
3. है0का0 1263 राधवेन्द्र सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
4. है0का0 1015 राधवेन्द्र सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
5. है0का0 1116 अजेन्द्र सिंह एसओजी टीम मथुरा ।
6. है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह एसओजी टीम मथुरा
7. है0का0 1273 विजेन्द्र सिंह एसओजी टीम मथुरा
8. है0का0 1052 सुधीर कुमार एसओजी टीम मथुरा
9. है0का0 1787 संदीप कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
[22/04, 10:21 pm] Dr Ajay Verma: मथुरा क्राइम रिपोर्टर न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

Taza Khabar