September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा21सितम्बर25**मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया*।

मथुरा21सितम्बर25**मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया*।

संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

मथुरा21सितम्बर25**मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया*।

मथुरा**मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 21.09.2025 को मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, जिलाधिकारी मथुरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स मथुरा से स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया*।

* उक्त महिला पुलिस बाइक रैली में कुल 64 स्कूटी बाइक पर 128 महिला पुलिस कर्मी व अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया l बाइक रैली का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा सुश्री आसना चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी रिफायनरी सुश्री श्वेता वर्मा ने किया l उक्त रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर टैंक चौराहा, होली गेट, भरतपुर गेट डीग गेट होते हुए पोतरा कुंड के पास समाप्त हुई l रैली के समापन पर भी आयुक्त आगरा मंडल व डीआईजी आगरा रेंज द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित महिला कर्मियों को ब्रीफ किया गया l संपूर्ण कार्यक्रम आयोजन तथा संचालन सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण /नोडल अधिकारी मिशन शक्ति फेस 5.0 द्वारा किया गया lउक्त सभी महिला पुलिसकर्मी सभी 22 थाना में स्थापित मिशन शक्ति केदो के माध्यम से भीड़ के समय समस्त मंदिरों में , समस्त विद्यालयों में, समस्त बाजारों में तथा समस्त ग्राम पंचायत को अगले एक माह में भ्रमण करते हुए महिला सुरक्षा व स्वावलंबन से संबंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबर व सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करेगी l तथा पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग चिकित्सीय सहायता तथा उनके अभियोग में सजा करवाते हुए उन्हें सशक्त करने का प्रयास करेगी l

Taza Khabar