मथुरा21सितम्बर24*थाना यमुना पार लक्ष्मी नगर स्थित इंडियन पैट्रोलिम के पास बने गड्डे को ढकना बना टैफिक का कारण।
स्थापनिय लोगो सहित आम पब्लिक को भी पड़ रहा जाम से झूझना। वर्षा पड़ जाने से होता है दलदल सा प्रतीत।
गोपाल जी का कहना है की पहले यहा गड्डा हुआ करता अभी पन्द्रह दिन पहले ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इस गड्डे को ढकने के लिए गली की नाली मोरियो की निकाली कीचड़ भी डाल दी। कीचड़ डलने से दुकानों के सामने और गंदगी हो गई
गणेश चौधरी ने बताया की पन्द्रह दिन पहले ही वर्तमान पार्षद निरंज धनकर आए और उन्होने नगर निगम कर्मचारियो द्वारा कीचड़ डलवा दी और फिर बाद में उपर से गिट्टी भी डलवायी पर गिट्टी भी कीचड़ को खत्म नही कर पायी हालत बत्त से बत्तर हो गए
सुनिल चौधरी ने बताया की पहले गड्डा तो था पर ट्रैफिक काफी हद तक संयम मे था शाम को तो ट्रैफिक घंटो ले लेता है समस्या कम होने की बजह और बड़ गई है इसे सुधारने के लिए कुछ और करना चाहिए बहुुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
हरिदास का कहना है की गंदगी हटने के बजय और बड़ गई है नगर निगम द्वारा कुछ और व्यवस्था होनी चाहिए इसे खत्म करने के लिए स्थानिय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पहले गड्डा दिखता था अब कीचड़ का दलदल प्रतीत होता है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*