मथुरा21सितम्बर23*प्रमुख सचिव ने सफाई, फोगिंग आदि कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया
प्रमुख सचिव महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आज दिनाक 21.09.2023 को रात्रि 09:00 बजे से clean city vigil के संबंध में अधिनस्थ अधिकारी एवम कर्मचारी के साथ फील्ड में उपस्थित रहकर सफाई, फोगिंग आदि कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया
जिसके क्रम में होली गेट से लेकर विकास मार्केट तक विशेष सफाई, डोर टू डोर कलेक्शन,फॉगिंग, प्रकाश आदि कार्य कराए गए। नगर आयुक्त श्री अनुनय झा जी द्वारा बताया गया की clean city vigil अभियान प्रतिदिन इसी तरह चलाया जिसमे नगर के प्रमुख मार्गों पर साय कल मे फॉगिंग, मार्ग सफाई, डोर टू डोर कलेक्शन, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य कराया जाएगा। उक्त अभियान में जन सहयोग लेते हुए स्वच्छता को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। आज चलाए गए अभियान में नगर निगम के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक, प्रकाश विभाग कर्मी, स्वास्थ्य विभाग कर्मीआदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रविकान्त मथुरा
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*