मथुरा21जून24*छात्र-छात्राओं ने मनाया योग दिवस*
मथुरा ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमरनाथ शिक्षण संस्थान में योग दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की सभी यूनिट अमरनाथ विद्या आश्रम ,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, ग्रोइंग सोल्ड किड्स गुरुकुल , ए वी ए स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने स्विमिंग पूल के अंदर योग करके सभी को अचंभित कर दिया।
प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने अपने संदेश में कहा कि पृथ्वी जल ,वायु ,अग्नि, आकाश पांच तत्व शरीर में है और जल के अंदर यह योग प्रदर्शन अद्भुत है।
योग शरीर के सभी अंगों का समन्वय पूर्ण सर्वांगिक विकास है।
योगाभ्यास आत्मा का परमात्मा से योग का मार्ग है।
270 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस सामूहिक योगासन कार्यक्रम में भाग लिया ।महेंद्र सिंह राजपूत ,के के दीक्षित ,असलम खान डॉ
मनोरमा कौशिक ,कनिका अग्रवाल ,शायमा मुस्तफा, सुरभि गुप्ता, जियाउद्दीन, दामोदर घोष आदि कोच एवं शिक्षकों की भूमिका प्रमुख रही।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न