मथुरा21अप्रैल25*राधा दामोदर मंदिर में चंदन श्रृंगार के लिए तैयार हो रहा चंदन लेप।
अक्षय तृतीया पर राधा दामोदर लाल चंदन श्रृंगार कर भक्तों को देंगे सर्वांग दर्शन।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक।
वृंदावन । नगर के सप्त देवालयों में से प्रमुख ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अक्षय तृतीया पर्व को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही है। आपको बताते चलें कि भगवान श्री कृष्ण की नगरी श्री धाम वृंदावन में अक्षय तृतीया पर्व पर ठाकुर जी को चंदन का लेप लगाकर गर्मी से राहत प्रदान की जाती है। जिसमें ठाकुर जी चंदन श्रृंगार कर अपने भक्तों को सर्वांग दर्शन देते हैं। इसी क्रम में राधा दामोदर मंदिर के सेवायतों के द्वारा चंदन सेवा का कार्य होली के बाद से प्रारंभ हो गया। जिसमें साउथ से आए हुए चंदन को नित्य प्रतिदिन मंदिर घिसकर लेप तैयार कर रहे है।
विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि चंदन श्रृंगार की यह परंपरा करीब 500 वर्ष पुरानी है। 500 वर्ष पहले गौड़िया संप्रदाय के माधवेंद्र पुरी पाद महाराज गोवर्धन के जतीपुरा में रहकर श्रीनाथजी की सेवा पूजा करते थे। उनको श्रीनाथजी ने स्वप्न देकर कहा कि पेट की गर्मी तो मेरी छप्पन भोग के सेवन से समाप्त हो जाती है, लेकिन शरीर का ताप मैं किस तरीके से कम करूं। तुम मलयागिरी जाकर मेरे लिए चंदन लेकर आओ और मेरा चंदन से श्रृंगार करो। रास्ते में उड़ीसा में स्थित ठाकुर खीरचौरा गोपीनाथ के दर्शन करने बाद वह चंदन लेकर लौट रहे थे तो उनसे ठाकुर खीरचौरा गोपीनाथ ने कहा कि तुम मेरा मेरा चंदन से श्रृंगार करो ठाकुर श्रीनाथ जी स्वयं प्रसन्न हो जायेगे तो माधवेंद्रपुरी महाराज ने उनका श्रृंगार किया। तभी से परम्परा चली आ रही है। इसी कारण से उड़ीसा में चंदन यात्रा २१ दिनों तक मनाई जाती है।
मंदिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी साउथ से उच्च कोटि का चंदन मंगवाया गया है। जिसको नित्य प्रतिदिन घिसकर लेप तैयार कर रहे हैं। इस लेप में नाना प्रकार की जड़ी बूटियों का मिश्रण कर अक्षय तृतीया के पावन मौके पर ठाकुर जी का चंदन श्रृंगार दर्शन किया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी अपने भक्तों को सर्वांग दर्शन देंगे। उस दिन ठाकुर जी को कोई भी वस्त्र धारण नहीं कराए जाते हैं। उस दिन ठाकुर जी को चंदन के द्वारा सुसज्जित किया जाता है। वही सेवायत करुण गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर राधा दामोदर लाल के सर्वांग दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए दूर दराज से हजारों श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि ठाकुर जी के द्वारा धारण किए गए चंदन को प्रसादी कर भक्तों में वितरित भी किया जाता है।
More Stories
मथुरा21अप्रैल25*मासूम से दरिंदगी की हरकत के मामले में पीड़ित के परिजन मिले एसएसपी
पूर्णिया 21अप्रैल 25″जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का हुआ
हरियाणा 21अप्रैल25के पलवल जिले में इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा गिरफ्तार, जेल भेजे गए,