यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान
मथुरा21अगस्त*मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन जयश्री कॉन्प्लेक्स में आयोजित किया गया
आज दिनांक:21/अगस्त/2022, को बोधिसत्व सामाजिक सुधार एवं विकास समिति मथुरा के तत्वधान में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन जयश्री कॉन्प्लेक्स गोवर्धन चौराहे के पास में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री सुनील कुमार गौतम, आईपीएस विशेष पुलिस अधिकारी दिल्ली,कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय पूरन प्रकाश एडवोकेट विधायक बलदेव जी,
के द्वारा की गई
सर्वप्रथम कार्यक्रम शुभारंभ करने से पहले मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सुनील कुमार गौतम जी आईपीएस एवं विधायक पूरन प्रकाश एडवोकेट जी के द्वारा बाबा साहब व तथागत गौतम बुद्ध जी के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में,,250,,मेधावी छात्र छात्राओं का *मेडल*, *प्रशस्ति पत्र*, *बाबा साहब* की तस्वीर व पटका उड़ा कर अतिथियों के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य रुप से पधारे सुनील कुमार गौतम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही धाडेगा, इसलिए शिक्षा के महत्व को समझते हुए मन लगाकर पढ़ें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूरन प्रकाश एडवोकेट,विधायक जी ने कहा कि बाबा साहब के तीन मूल मंत्रों को अपना लें जीवन में कभी भी दुखी नहीं रह सकते बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो,संगठित रहो,और संघर्ष करो,इन्हीं तीन मूल मंत्रों को अपनाकर जीवन में कभी भी दुख आपके पास नहीं आ सकता छात्र-छात्रा सम्मान कार्यक्रम के दौरान मिहिर देव,(आईआरटीएस
पीतम सिंह अपर जिला जज, निधानं सिंह पूर्व आबकारी आयुक्त,श्रीमती रूमा देवी, प्रोफेसर डॉ शशि किरन,ईश्वर सिंह,बद्री प्रसाद एडवोकेट,आदि उपस्थित जनों ने सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया
बोधिसत्व सा�
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट