मथुरा20सितम्बर24*थाना राया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
*संवाददाता :-* बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यूपीआजतक
*मथुरा 20 सितम्बर 2024*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के पर्यवेक्षण में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा महोदय* के निर्देशन में व *प्रभारी निरीक्षक थाना राया* के कुशल नेतृत्व थाना राया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 285/24 धारा 191(2)/191(3)/190/131/351(2)/351(3)/333/109 बीएनएस में वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ भोला पुत्र हरिश्चन्द्र नि0ग्राम नींमगांव थाना राया जनपद मथुरा को दिनांक 19.09.24 समय करीब 14.10 बजे रवि हॉस्पीटल मांट रोड से करीब 50 कदम पहले से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता :-*
प्रमोद कुमार उर्फ भोला पुत्र हरिश्चन्द्र नि0ग्राम नींमगांव थाना राया जनपद मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- रवि हॉस्पीटल मांट रोड से करीब 50 कदम पहले, दिनांक 19.09.24 समय करीब 14.10 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ भोला उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0स0 285/24 धारा 191(2)/191(3)/190/131/351(2)/351(3)/333/109 बी0एन0एस0 थाना राया मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-*
1.प्र0नि0 अशोक कुमार थाना राया, मथुरा ।
2.उ0नि0 साहब सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
3.हे0का0 833 सुखवीर सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
4.हे0का0 1608 आदित्य कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*