October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा*20मार्चभू माफियाओं का बोल वाला जमीन मालिकों का मुंह काला दबंग लोग कर रहे जमीनों पर कब्जा*

मथुरा*20मार्चभू माफियाओं का बोल वाला जमीन मालिकों का मुंह काला दबंग लोग कर रहे जमीनों पर कब्जा*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

मथुरा*20मार्चभू माफियाओं का बोल वाला जमीन मालिकों का मुंह काला दबंग लोग कर रहे जमीनों पर कब्जा।

*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक।

*एंकर*मथुरा में दबंगों द्वारा जमीन पर आए दिन कब्जा करने का प्रकरण चल आ रहा है इसी प्रकार गांव छटीकरा थाना तहसील सदर जनपद मथुरा का एक मामला सामने आया प्रार्थी द्वारा जमीन खरीदी हुई पर क्षेत्र के अंतर्गत कालिंदी फेस टू प्लांट नंबर 6 पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया। मथुरा वृंदावन के रहने वाले भू माफिया आए दिन जमीन मालिक मिथिलेश पत्नी बनबिहारी अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद अग्रवाल को आए दिन गुंडागर्दी करके धमकी देते हैं। यह जमीन मालिक दर-दर की ठोकर खाते हुए एसपी कार्यालय पर आकर के अपनी तहरीर दी जमीन मालिक ने बताया आए दिन हमारे साथ मारपीट वह जान से मारने की धमकी देते हैं