मथुरा20मार्च24*श्री कृष्ण जन्म स्थान पर बड़े ही धूमधाम से मनाई नंदलाल के साथ बृजवासियों ने होली ।
मथुरा से कुमारी सोनम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
मथुरा का सर्वप्रथम माने जाने वाला श्री कृष्ण जन्म स्थान जहां आज होरियारिन और हुरियारें होली खेलने के लिए बड़ी ही दूर-दूर से आते है आज *रंगभरनी एकादशी/रंगोत्सव* के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा उल्लेख किया गया हम सब जानते हैं मथुरा वृंदावन की होरी सबकी मनभावन है परदेसी जगह जगह से नंद गांव बरसाना का यह नजारा देखने और शामिल होने आते हैं जहां नंदलाल की लीलाओं को देखते हैं आज सिर्फ बृजवासी ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से भी लोग होली उत्सव को श्री कृष्ण और राधा रानी के साथ मनाने के लिए आते है दूर दूर से आए सभी कलाकारों ने राधा कृष्ण के स्वरूपों में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया एवं अपने सुंदर नृत्य के साथ सभी भक्तों के साथ फूलों का रंगों की होली का आनंद लिया तो वही गोपियों ने खूब खिलाई लट्ठ मार होरी
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*