मथुरा ब्रेकिंग
मथुरा से सम्वाददाता सरफराज खान की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा20जून2023*अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, रात्रि में घंटों को चोरी कर ले गए चोर।
मथुरा में इस समय चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह भगवान के घर मैं चोरी करने से नहीं डर रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला देखने को मिला जहां थाना जमुनापार के लक्ष्मी नगर बगीचा वाली गली शिव जी मंदिर में इस मंदिर में रात्रि में अज्ञात चोरों ने 3 घंटों को चोरी कर लिया घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह मंदिर सेवायत कृष्णानंद सेवा पूजा के लिए उठे और उन्होंने देखा कि मंदिर के तीनों घंटे गायब हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई बताया गया है कि उनके द्वारा इसकी जानकारी मंदिर में आने वाले भक्तों को दी गई और पुलिस को दी सूचना दी जा रही है बताया गया है कि काफी कीमती घंटे थे जो कई साल पुराने थे, थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी चोरी की घटना कि उन्हें जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जानकारी होने पर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*