*मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
*मथुरा से रिपोर्टर सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा20जनवरी25* श्रीमानउप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुराद्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में थाना बरसाना पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 20.01.2025 को समय करीब 12.26 बजे 108 कुटिय़ा कच्चे रास्ते खेतो की तरफ जाने वाले रास्ते से करीब 50 मीटर आगे से एक अभियुक्त राशिद पुत्र इस्माइल नि0 गांव व थाना बरसाना जिला मथुरा (उम्र करीब 21 वर्ष) को 45 पौव्वा अवैध देशी शराब केटरीना मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच
नई दिल्ली23जुलाई25भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट…!!
नई दिल्ली22जुलाई25*कृषक एवं वनवासी संसद द्वारा नई दिल्ली जंगली जानवरों के हमलों पर आयोजित राष्ट्रीय जन सुनवाई