मथुरा20अप्रैल*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अदद अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ।
*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा अथक मेहनत व लगन से दिनांक 19.04.2023 को एक अभियुक्त विकास नाथ पुत्र धर्मवीर नाथ निवासी पथवारी माता का मन्दिर मांट मूला कस्वा/ थाना मांट जनपद मथुरा हाल पता ग्राम देवी आटल थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ चैतन्य बिहार पंचकुला से धौरेरा को जाने वाले रास्ते पर बस्ती से करीव 200 मीटर की दूरी पर से गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध तमन्चा के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 0182/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
विकास नाथ पुत्र धर्मवीर नाथ निवासी पथवारी माता का मन्दिर मांट मूला कस्वा/ थाना मांट जनपद मथुरा हाल पता ग्राम देवी आटल थाना जैत मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष
*बरामदगी का विवरण–*
एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर
*आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0 0182/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0स0 203/2020 धारा 379/411 भादवि थाना मांट जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
2. उ0नि0 अमित कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
3. का0 650 दीपक कुमार व का0 623 विजयपाल थाना वृन्दावन मथुरा
[20/04, 8:49 pm] Dr Ajay Verma: मथुरा क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

More Stories
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)
लखीमपुर खीरी30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें