फोटो: चौमुहाँ दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाते कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा व अन्य।
अजय पहलवान व उमेश पहलवान के मध्य बराबरी पर रही आखरी कुश्ती
मथुरा19अक्टूबर24*7.51 लाख रुपए व एक बुलेट पर लड़ी गई आखिरी कुश्ती
मथुरा । ब्रह्माजी की तपोस्थली कस्बा चौमुहां में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में सैकड़ों छोटी बड़ी कुश्तियां लड़ी गई। मुख्य अथिति के रूप में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व कैबिनेट प्रतिनिधि नरदेव चौधरी उपस्थित रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा ने अपनी टीम के साथ मुख्य अथितियों का स्वाफा, फूलमाला डालकर स्वागत किया। दंगल में 100 रुपए से शुरू हुई कुश्तियां आखिरी में 7.51 लाख रुपए व एक बुलेट मोटरसाइकिल पर हुई। अंतिम तृतीय कुश्ती हरकेश पहलवान व भारत पहलवान के मध्य 2 लाख रुपए पर लड़ी जो कि बराबरी पर रही। कमेटी ने 50-50 हजार रुपए दिए। जोंटी व विक्रम पहलवान के मध्य 2.51 लाख रुपए पर हुई अंतिम द्वितीय कुश्ती बराबरी पर रही। आखिरी कुश्ती एक बुलेट मोटरसाइकिल व 5.51 लाख रुपए से बढ़ाकर 7.51 लाख रुपए पर उमेश पहलवान व अजय पहलवान के मध्य आयोजित हुई। 10 मिनट तक दोनों के मध्य बहुत ही रोमांचक मुकाबला रहा। समय से निर्णय न होने पर कमेटी ने कुश्ती बराबरी पर घोषित कर दी। जहां आखरी कुश्ती के दोनों पहलवानों को 1-1 लाख रुपए देकर सम्मानित कर दिया गया। दंगल में हरियाणा पंजाब, राजस्थान, यूपी, एमपी इत्यादि जगहों के पहलवानों ने भाग लिया। सामलिया एग्रो रिजॉर्ट के एमडी ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने दंगल में एक लाख रुपए देकर कुश्ती कराई। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि गांव चौमुहां हमारे क्षेत्र का मुकुट है। इतनी बड़ी धनराशि पर शायद ही उत्तर भारत में कहीं दंगल आयोजित होगा। कुश्ती ब्रज की प्राचीन कला है। दंगल के माध्यम से यह कला जीवंत है। कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी। नरदेव चौधरी ने कहा कि कुश्ती कला से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। दंगल के माध्यम से लोगों के मध्य भाईचारे की भावना बनी रहती है। आयोजक कालू पहलवान, शिवराम सिंह, रितिक सिसोदिया, रोतान सिंह, बाबू सिंह, गुड्डू पहलवान, पूर्व चेयरमैन बिहारी राम पहलवान, भूपेंद्र पंडित, रवि, लोकेश सिसौदिया, राधे पहलवान, गौरव सिसौदिया, हरिओम सिंह, भरत सिंह, मूला प्रधान, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। दंगल में निर्णायक की भूमिका दाऊजी भगत, देवेंद्र पहलवान, यदुवीर सिसोदिया, विज्जो पहलवान, हरेंद्र सिंह ने निभाई। ठाकुर यशवीर सिंह व भरत सिसोदिया ने संचालन किया।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*