मथुरा18जून2023*डूडा विभाग जारी करेगा रिकवरी नोटिस।
मथुरा से संवाददाता बिजेन्दर की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
मथुरा जिला अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी गरीब लोगो को आवास के लिए सरकार द्वारा 250000 लाख रुपए की धनराशि किस्तो के मध्यम से दी जा रही है । लेकिन बाबजूद इसके भी कुछ लोगो ने आवास निर्माण नही कराए है ।उनके विरुद्ध अब डूडा विभाग रिकवरी की कार्यवाही करने जा रहा है।अगर सिविल अभियंता डूडा अजीत सिंह सुंडा की माने तो जिन लाभार्थियों ने विभाग से 50000 रुपए प्राप्त कर लिए है और निर्माण नही कराया गया है। तथा जिन लाभार्थियों के खाते में दो किस्त यानी 200000 लाख रुपए प्राप्त कर लिए हैं और छत नही डलवाई है l उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी । जिन लाभार्थियों ने निर्माण कार्य करा लिया है। वो डूडा विभाग में अवगत करा सकते हैं।ताकि रिकवरी कार्यवाही से बचा जा सके।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*