मथुरा18जनवरी2023*बड़े निवेशकों को औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराने हेतु बैठक हुई।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र यूपी आजतक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पूर्व योगी सरकार ने देश-विदेश के निवेशकों के लिए रेड कारपेट बिछा दी है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में निवेशकों को आकर्षित करने का पूरा पैकेज समाहित है। नई औद्योगिक नीति में बड़े निवेशकों को औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए तेजी से जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। विदेश में स्थापित उद्योगों को वहां से हटाकर उप्र में स्थापित करने पर भी प्रोत्साहन देने की व्यवस्था की गई है। बीमार उद्योगों और निवेश करने वाली इकाइयों का अधिग्रहण करने वाले निवेशकों को भी प्रोत्साहन देने का प्रविधान किया गया है।
मथुरा में बृधवार को मथुरा के वेटरनरी कॉलेज इन्वेस्टर्स एवं शिखर सम्मेलन में सांसद हेमा मालिनी विधायक श्रीकांत शर्मा के निर्देशन में मथुरा के व्यापारियों को योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा मथुरा के व्यापारियों के साथ मीटिंग वहीं व्यापारियों को मथुरा में वृंदावन कोरिडोर बनने के बाद एक नया ही दृश्य देखने को मिलेगा वहीं सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स और निर्यातक को बढ़ावा दिया जा रहा है योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के व्यापारियों से आग्रह किया कि सभी लोग लखनऊ आए हैं और उत्तर प्रदेश में में नए-नए व्यापार लगाएं जैसे यूपी नंबर वन सके वही मथुरा के व्यापारियों को संतोष देना चाहिए कि उनके मथुरा में बाहर से आए कारोबारी इन्वेस्टमेंट करेंगे और निर्यात भी करेंगे जिस से मथुरा की सूरत अलग ही बदलेगी इसीलिए योगी सरकार पहल को सभी व्यापारियों को सपोर्ट करना चाहिए और बाहर से आए व्यापारियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह है अपना व्यापार मथुरा में बढ़ाएं वही मथुरा के व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि वह लोग भी उत्तर प्रदेश में जहां-जहां अपना व्यापार बढ़ाएं उसके लिए सरकार आपके साथ है
बाइट – हेमा मालिनी सांसद मथुरा

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*