November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा18अगस्त25*तहसील दिवस में उपस्थित रहे SP देहात अधिकारियों को दिए समस्या निस्तारण के आदेश*

मथुरा18अगस्त25*तहसील दिवस में उपस्थित रहे SP देहात अधिकारियों को दिए समस्या निस्तारण के आदेश*

संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

मथुरा18अगस्त25*तहसील दिवस में उपस्थित रहे SP देहात अधिकारियों को दिए समस्या निस्तारण के आदेश*

मथुरा*आज दिनांक 18 .8.2025 को तहसील दिवस महावन में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सहभागिता की गई l तहसील दिवस में कंचन गुप्ता उप जिलाधिकारी महावन, संजीव कुमार राय क्षेत्राधिकारी महावन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे l तहसील दिवस में कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सभी पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए 6 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु सक्षम अधिकारियों को संदर्भित किया गया l क्षेत्र में प्रचलित विवादों को चिन्हित करने तथा समस्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया l

Taza Khabar