January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा17जून23* 70 पव्वा देशी शराब सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया*

मथुरा17जून23* 70 पव्वा देशी शराब सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया*

मथुरा17जून23* 70 पव्वा देशी शराब सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे अवैध शराब की बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा और आवकारी निरीक्षक ईशा गोयल क्षेत्र- 4 मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना जमुनापार मथुरा मय टीम द्वारा राजीव कुमार पुत्र श्याम विहारी उम्र करीब 43 वर्ष निवासी राधा निवास बस स्टेण्ड थाना वृन्दावन मथुरा को मय 70 पव्वा देशी शराब के दिनांक 16.06.2023 को डहरुआ मोड से करीब 50 मीटर पहले थाना जमुनापार मथुरा से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अवैध शराब के सम्बन्ध में थाना जमुनापार मथुरा पर मु0अ0सं0 219/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. राजीव कुमार पुत्र श्याम विहारी उम्र करीब 43 वर्ष निवासी राधा निवास बस स्टेण्ड थाना वृन्दावन मथुरा

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 219/23 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना जमुनापार मथुरा

*बरामद माल का विवरण*
1. 70 पव्वा अग्रेजी शराब

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा
2. आबकारी निरीक्षक ईशा गोयल क्षेत्र 4, मथुरा
3. उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना जमुनापार मथुरा
4. प्रधान आबकारी सिपाही सुबिन कुमार क्षेत्र 4 , मथुरा
5. है0 का0 इन्द्रपाल सिंह क्षेत्र 4 , मथुरा
6. आबकारी सिपाही जितेन्द्र कुमार क्षेत्र 4 , मथुरा
7. आबकारी सिपाही सुनील शर्मा क्षेत्र 4 , मथुरा
8. है0 का0 925 कुमरेन्द्रपाल सिंह थाना जमुनापार मथुरा

Taza Khabar