मथुरा17जुलाई2023*सेल्फी पॉइंट बना बंगाली घाट यमुना का पुल पुलिस बनी दर्शक।
मथुरा से संवाददाता बिजेन्दर की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
मथुरा मैं यमुना अपने रूद्र रूप में दिखाई दे रही लगातार बढ़ रहे पानी से यमुना के खादर के इलाकों में पानी भर गया है वही यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है वही यमुना के पुल पर कुछ अलग देखने को मिला जब हमारे रिपोर्टर को सूचना मिली कि यमुना पुल की रेलवे लाइन पर पब्लिक का हजूम छाया हुआ है जब हमारे द्वारा जाकर देखा गया तो वह पब्लिक की बहुत भीड़ देखी गई रेलवे की लाइन पर वाह कोटी पर भी पब्लिक डोलती दिखाई दी जब वहां देखा गया तो वाह पुलिसकर्मी तो तैनाती लेकिन वह अपनी मस्ती में नजर आए पब्लिक पुल के नीचे भी दिखाई दी वहां पर पानी का अधिक भाव था इसको देखकर लगता है कि पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं
जिलाधिकारी के आदेश है कि किसी को यमुना के किनारे ना जाने दिया जाए

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।