मथुरा16दिसम्बर24*ग्राम पंचायत भवन छटीकरा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष की बैठक में मौजूद भाजपाई
लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यू पी आज तक से
भाजपा मंडल की बैठक में भरे गए आवेदन
मथुरा। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ,पंडित कमला प्रसाद शर्मा,ठाकुर खजान सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी छटीकरा मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी मुकेश खंडेलवाल की निगरानी में आगामी भाजपा मंडल अध्यक्ष छटीकरा पद हेतु आवेदन भरवाए गए। जिससे नए अध्यक्ष की घोषणा की जा सके। इस पद के लिए पंकज शर्मा , ठाकुर करतार सिंह,ठाकुर हुकुम सिंह, कन्हैया,कोली,राहुल सिंह,देवेंद्र शर्मा, जयपाल सिंह ने फार्म भरकर अपने अपने आवेदन जमा किए। इस अवसर पर ठाकुर पवन राजावत,नरेश अग्रवाल, खजान सिंह ठाकुर रोहतान सिंह,पवन कुमार आदि मोजूद रहे।
More Stories
डेहरी रोहतास18दिसम्बर24*दबंग लोगों में नही है प्रशासन का कोई खौफ
दिल्ली18दिसम्बर24*मुर्गे की तरह बिठाया, 25 लाख रिश्वत मांगी; दिल्ली में फर्जी पुलिसकर्मियों ने छात्रों के फ्लैट पर डाली रेड
दिल्ली18दिसम्बर24*नहीं गई चीन की चालबाजी, भूटान में डोकलाम के पास बसाए 22 गांव; भारत पर इसका कैसा असर