मथुरा से लवकुश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग
दिनांक 16.10.2025 को सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नोडल अधिकारी मिशन शक्ति द्वारा जनपद मथुरा के समस्त 22 मिशन शक्ति केदो के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ पुलिस कार्यालय में हाइब्रिड मोड पर( ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) गोष्ठी की गई l गोष्ठी में कर्मयोगी App पर नवीनतम रूप से अपलोड किए गए मिशन शक्ति केदो की मानक संचालन प्रक्रिया ( SOP) के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया l उक्त विषय पर कुल 21 Module के 21 वीडियो अपलोड किए गए हैं l उक्त वीडियो को देखकर अंत में दी गई प्रश्नोत्तरी को सॉल्व करके मिशन शक्ति केदो पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है l यह कार्य दो-तीन दिन में सभी मिशन शक्ति केंद्र के पुलिस कर्मियों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित कर दिया गया l यह प्रमाण पत्र अनिवार्यता सभी को प्राप्त किया जाना है l
More Stories
मथुरा17अक्टूबर25*सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जनपद से आए हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की गोष्ठी की गई
पूर्णिया बिहार 17 अक्टूबर25* धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत — पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया