मथुरा संवाददाता बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यूपी आज तक
मथुरा16अक्टूबर24* एक अभियुक्त को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली* के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2024 को मुखविर की सूचना पर को ध्रुव घाट के नजदीक ट्रांसफार्मर के पास कच्चे रास्ते से एक अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी जोगी गली, अन्तापाड़ा थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को नाजयज चाकू/छुरा सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 699/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी जोगी गली, अन्तापाड़ा थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
ध्रुव घाट के नजदीक ट्रांसफार्मर के पास कच्चे रास्ते से बहद थाना क्षेत्र कोतवाली, दिनांक 15.10.2024 समय 22.33 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
1.मु0अ0सं0 699/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 236/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवऱण:-*
एक नाजायज चाकू/छुरा
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1.प्र0नि0 श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री नितिन त्यागी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1265 रवी यादव थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.का0 1050 कुलदीप यादव थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25*एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल