मथुरा15सितम्बर24*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से चन्द्रवीर सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मथुरा महोदय* के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,नगर महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 619/2024 धारा 191(2)/191(3)/ 190/115(2)/352/351(3)/125/109/324(4) बीएनएस व धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 में वांछित चल रहे अभियुक्त सत्यम उर्फ कालिया पुत्र हरिओम उपाध्याय निवासी कृष्णाविहार 2ए बीएसए इन्जी कालेज रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को एन0एच0 19 पर राजीव गाँधीनगर के पास लोहे के पुल के सामने से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सत्यम उर्फ कालिया उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा बांछित/अभियुक्त का नाम व पता:-*
सत्यम उर्फ कालिया पुत्र हरिओम उपाध्याय निवासी कृष्णाविहार 2ए बीएसए इन्जी कालेज रोड थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
*अभियुक्त सत्यम उर्फ कालिया की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
एन0एच0 19 पर राजीव गाँधीनगर के पास लोहे के पुल के सामने से थाना कोतवाली जिला मथुरा, दिनांक 15.09.2024 समय 11.25 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्यम उर्फ कालिया उपरोक्त:-*
01.मु0अ0सं0 564/2022 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0सं0 566/2022 धारा 398/402 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
03.मु0अ0सं0 567/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
04.मु0अ0सं0 628/2021 धारा 323/336/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
05.मु0अ0सं0 1226/2023 धारा 147/506/507 भादवि थाना हाइवे जनपद मथुरा ।
06.मु0अ0सं0 619/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/125/109/324(4) बीएनएस व धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त सत्यम उर्फ कालिया उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.का0 533 शैलेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
More Stories
दिल्ली30दिसम्बर24*’केजरीवाल ने आपको काम चलाऊ मुख्यमंत्री बनाया, यह मेरा भी अपमान
लखनऊ30दिसम्बर24*माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन,
मेलबोर्न30दिसम्बर24*IND vs AUS: ‘अपना काम कर…’ यशस्वी जायसवाल ने बीच मैच में सैम कोनस्टास को लताड़ा, स्टीव स्मिथ को भी लपेटा*