https://youtu.be/W_T9-7ivgQ0
मथुरा से संवाददाता मुकेश कुमार धनगरयूपीआजतक
मथुरा15नवम्बर*एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना गोविंद नगर का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मैस में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर्खी और कहा कर्मचारियों के खाने में कोई भी लापरवाही न बरती जाए पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जनता में शांति व्यवस्था बनाए रखें मीडिया से वार्ता करने पर एसएसपी ने बताया कि आज थाना गोविंद नगर का निरीक्षण किया गया है जिसमें थाने में खड़े लम्बित वाहन तुरंत निस्तारण किए के आदेश दिए गए हैं और आगामी नगर निगम के चुनाव के तैयारी की समीक्षा की गई वही महिला डेस्क की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी अभिषेक तिवारी और थाना प्रभारी संजय पांडे मौके पर मौजूद रहे। बाइट – अभिषेक यादव एसएसपी मथुरा
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।