मथुरा15नवम्बर*15 दिन पहले अपहरण हुई नवालिक किशोरी को नहीं खोज सकी पुलिस पीड़ित परिवार ने किया थाना का घेराव।
दिनांक 30/10/2022 को थाना राया के एक गाँव से नवालिक किशोरी को गाव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपहरण किया गया जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाना राया में दर्ज कराई गई ।
आज 15 तारीख को किशोरी के परिवारीजन और समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना का घेराव किया गया और किशोरी को खोज लाने की मांग पर अड़े रहे।
वहीं अपहरण हुई किशोरी के पिता का कहना है कि पुलिस 15 दिन से किशोरी को नहीं खोज सकी और न किसी की गिरफ्तारी हुई हम लोग बहुत परेशान हैं पुलिस द्वारा पीड़ित की मदद नहीं कि जा रही उनकी बच्ची 15 दिन से गायब है जबकि दिनांक 30/10/2022 को ही अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी थी। पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस द्वारा अपराधी के परिजनों को पकड़ा जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है कोई संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही। नहीं कि जा रही है।
पुलिस की मानें तो उनका कहना है कि अपहरण कर्ता के घर दविश दी जा रही है पुलिस रात दिन अपहरण हुई किशोरी की तलाश कर रही है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें