मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा।15 अगस्त।देश की आज़ादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कृष्णचन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्त संगठन मंत्री, विद्या भारती श्री हरीशंकर, आनरेरी मेजर श्री एस.पी. सक्सेना, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. बी.बी. गर्ग, अध्यक्ष अशोक कुमार भाटिया, प्रबंधक समीर बंसल (एडवोकेट), उपाध्यक्ष विशाला रुहेला, कोषाध्यक्ष सी.ए. अमित अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य द्वारा तिरंगा फहराकर एवं श्रद्धेय कृष्णचन्द्र गान्धी, माँ सरस्वती, भारत माता और ऊँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात उप प्रधानाचार्य श्री राजीव पाठक ने अतिथियों का परिचय कराया। भैया शिवम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रभावशाली भाषण दिया, जबकि भैया अंकुर ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य वक्ता श्री हरीशंकर ने कहा—”स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने वालों का स्वप्न था कि हम अपने सपनों का भारत बनाएँ।परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी और सुरक्षा—ये हमारे पंच परिवर्तन के स्तंभ हैं। हमें प्लास्टिक मुक्त परिवार बनाना चाहिए और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”विद्यालय के विद्यार्थियों ने मोबाइल के दुष्परिणाम पर नाटक प्रस्तुत किया। आनरेरी मेजर एस.पी. सक्सैना ने विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव का संदेश देते हुए कहा कि आज बलिदान देने वाले सच्चे सपूतों के आदर्श अपनाने का समय है।विद्यालय की बहनों ने राष्ट्रभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। भैयाओं ने मलखम्भ पर साहसिक प्रदर्शन किया। भैया माधव ने दिल दिया है, जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए गीत से माहौल को भावुक बना दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. बी.बी. गर्ग ने कदम से कदम मिलाकर चल कविता के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा—आप भारत के भविष्य हैं, यदि आप स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा।”प्रबंधक समीर बंसल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. दीप्ति तिवारी एवं सह संयोजक रितु गौड़ रहीं ।
इस अवसर पर विशेष रूप से कीर्तिमोहन जी सर्राफ, विशाल रूहेला जी, कैलाश अग्रवाल जी, बल्देव अग्रवाल जी कन्हैया माहौर जी, सुधांशु खण्डेलवाल जी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*