मथुरा14सितम्बर24*बारिस का पानी घरों में घुसा, लोग पलायन करने के लिए मजबूर।
रिपोर्टर सुशील शर्मा वृंदावन से यूपीआजतक
ग्राम पंचायत जावरा के गांव चंद्रवन गांव में बारिश के कारण पानी भर गया पानी घरों में घुस गया प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता न मिलने पर गांव के लोग पलायन करके दूसरे गांव में जा रहे हैं और प्रशासन से बहुत ही नाराज हैं कोई भी सहायता नहीं मिल रही है इस बात की सूचना भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक पदाधिकारी को पता चला तो मौके पर जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी जिला उपाध्यक्ष हरपाल चौधरी तहसील महासचिव सचिन चौधरी तहसील अध्यक्ष योगी चौधरी सभी पदाधिकारी लोगों से मिले और उनसे सब कुछ पूछा और उन्होंने बहुत ही दुख के साथ सब कुछ बताया उन्होंने कहा सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिली है और ना कोई अधिकारी आ रहा है एक दिन अधिकारी आए थे उसके बाद कोई अधिकारी नहीं आया गांव में बाहरी नुकसान हुआ है कई घर टूट कर गिर पड़े

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की पी.एम./सी.एम. इंटर्नशिप योजना की प्रगति की समीक्षा*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*मजदूरी करने पैदल जा रहे दो मजदूरो को ट्रैक्टर ने कुचला दोनों मजदूरों की मौत*