मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज यूपीआजतक
*मथुरा14जुलाई25* मुकदमा वादी व निवासी ग्राम जावरा थाना मांट मथुरा द्वारा दिनांक-13.07.2025 को समय रात्रि 08.30 बजे एक अभियुक्त 1.कन्हैया पुत्र भगवान सिंह निवासी गाँव खुर्रम जावरा थाना मांट मथुरा (उम्र करीब 27 वर्ष) को एक अवैध तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गाँव जावरा से पकड कर थाना मांट पुलिस के सुपुर्द किया गया । वादी मुकदमा द्वारा एक लिखित तहरीर- अभियुक्तगण 1.कन्हैया पुत्र भगवान सिंह निवासी गाँव खुर्रम जावरा थाना मांट मथुरा (उम्र करीब 27 वर्ष) 2. सतीश पुत्र लड्डू गोपाल निवासी हैंद नगला बरी जावरा थाना मांट मथुरा 3. नीरज कुमार पुत्र लड्डू गोपाल निवासी उपरोक्त द्वारा वादी की परचून की दुकान पर आकर वादी को तमन्चा दिखाकर मृत्यु का भय पैदा करते हुए 50,000/- हजार रुपये की चौथ माँगना। ना देने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देना। वादी श्री रामदेव अग्रवाल पुत्र धूरीमल निवासी ग्राम जावरा थाना मांट मथुरा द्वारा अपने साथियों पीरमल सिंह पुत्र हरीसिंह, हरिपाल सिंह पुत्र राजवीर सिंह, अशोक कुमार पुत्र गिरीश कुमार, समस्त निवासीगण ग्राम जावरा थाना मांट मथुरा की मदद से अभियुक्त कन्हैया उपरोक्त को एक तमन्चा .315 बोर एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के मौके पर ही पकङ लेना तथा अभियुक्तगण 2. सतीश पुत्र लड्डू गोपाल निवासी हैंद नगला बरी जावरा थाना मांट मथुरा 3. नीरज कुमार पुत्र लड्डू गोपाल निवासी उपरोक्त मौके से भागजाना, के सम्बन्ध में दी।
More Stories
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *
गुरुग्राम14जुलाई25* बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान..!*