मथुरा14अप्रैल* 01 व्यक्ति/वारन्टी वांछित अभि0 को मय 18 लीटर कच्ची शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान व मादक पदार्थ अभियान व गिरफ्तारी के क्रम में एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे व प्र0नि0 श्री नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार थाना सुरीर जनपद मथुरा मय पुलिस टीम के साथ चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में अन्दर इलाका में मामूर थे, चेंकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को दिनांक 14.04.2023 को समय करीब 12.10 बजे अलकेश्वर मन्दिर के पीछे जरैलिया रोड थाना सुरीर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम 1- राजू पुत्र शिवचरन नि0 बेरा थाना सुरीर जिला मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष बताया, जिसके कब्जे से 1 प्लास्टिक की कैन जिसमें 18 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद हुई तथा अभियुक्त उपरोक्त सम्वन्धित मु0अ0स0 37/2012 धारा 435 भादवि थाना सुरीर जनपद मथुरा माननीय न्यायालय अपर सिविल जज/जेएम-08 मथुरा का एनबीडब्लू प्राप्त है जिसमें अभि0/वारन्टी वांछित अभि0 है। गिरफ्तार शुदा अभि0/वारन्टी के विरुद्ध थाना सुरीर मथुरा पर मु0अ0सं0 100/2023 धारा 60(1) EX ACT अभियोग पंजीकृत कर अभि0/वारन्टी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तर अभियुक्तगण का नाम-*
राजू पुत्र शिवचरन नि0 बेरा थाना सुरीर जिला मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1 प्लास्टिक की कैन जिसमे 18 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद हुई।
*गिरफ्तार/सुरागरसी पतारसी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 अमित कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा
2. है0का0 1499 कुलदीप सिंह थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
3. है0का0 1493 घनश्याम सिंह थाना सुरीर जिला मथुरा।
4. का0 1996 पवन किशोर थाना सुरीर जिला मथुरा।
5. का0 1996 अवधैश कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा।
6.
[14/04, 8:48 pm] Dr Ajay Verma: यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा की खास खबर

More Stories
नई दिल्ली30अक्टूबर25🇮🇳 महिला वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज..🇮🇳
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*