फोटो कुश्ती के विजेता पहलवान सौरभ, सागर
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की ख़ास खबर यूपी आजतक से
मथुरा12नवम्बर24*राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सौरभ,सागर पहलवान ने जीते मेडल
मथुरा। गत दिनों सत्यनारायण एकेडमी कछवा विंध्याचल मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में ढवाला बरसाना निवासी सागर पुत्र सत्यवीर सिंह ने 77 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीकोरोमन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का परिचम लहराया है। सौरभ पुत्र हरदम निवासी नगला बोहरा थाना हाइवे में 82 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीकोरोमन में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को चौंका दिया । विजेता पहलवानों ने कहा कि वह आगामी कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पटल पर भी बृज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और मथुरा गणेसरा स्टेडियम के कोच विनोद यादव को दिया है। पहलवानों की जीत पर जिला कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष वैद्य हरिओम चतुर्वेदी,अधिवक्ता गोविंद चतुर्वेदी और सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव,इंजीनियर ठाकुर हीरेंद्र सिंह,ठाकुर हरेंद्र सिंह,युवक मंगल दल जौनाई के अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी,ग्राम सभा जौनाई के प्रधान दान सिंह गुर्जर,हितेश अग्रवाल,पंकज पहलवान ने खुशी का इज़हार किया है। सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने कहा है कि जनपद का नाम रोशन करने वाले दोनों पहलवानों का उनकी ओर से सामलिया फार्म्स पर जल्द भव्य सम्मान किया जाएगा।
More Stories
लखीमपुर05जुलाई25*निघासन थाना अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या
मथुरा 5 जुलाई 25* शेरगढ पुलिस टीम व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्तगण को चोरी किये गये माल, मोबाईल फोन एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
बिहार 05जूलाई25*में मतदाता सूची विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच