July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा10अप्रैल2025* एक अभियुक्त को एक चोरी की मो0सा0 व एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा10अप्रैल2025* एक अभियुक्त को एक चोरी की मो0सा0 व एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा10अप्रैल2025* एक अभियुक्त को एक चोरी की मो0सा0 व एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से

श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार चोरी के वाहनों व अवैध शस्त्रो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री अंकित मलिक मय टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 09.04.2025 समय 23.05 बजे ग्राम बठैनकला से कोकिलावन की तरफ जा रहे रास्ते पर पडने वाले नाले की पुलिया पर थाना कोसीकला मथुरा से एक अभियुक्त आरिफ पुत्र इसूब निवासी खिटाविटा थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को मय एक अदद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बिना नम्वर पलेट व एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभि0*
1. आरिफ पुत्र इसूब निवासी खिटाविटा थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।

*चालानी अपराध*
1. मु0अ0सं0 262/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।

*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 262/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।

*बरामदगी*
1. एक अदद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बिना नम्वर पलेट ।
2. एक अदद चाकू ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
ग्राम बठैनकला से कोकिलावन की तरफ जा रहे रास्ते पर पडने वाले नाले की पुलिया पर थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 09.04.2025 समय 23.05 बजे

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैन गेट थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1969 गौरव कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. का0 2090 अभिषेक सिवाच थाना कोसीकलां मथुरा ।
6. का0 1529 सनुज तौमर थाना कोसीकलां मथुरा ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.