मथुरा10अक्टूबर23*बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गणेशरा में हुआ भव्य स्वागत सत्कार
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
*मथुरा* ।उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के गणेशरा स्थित संत सुरक्षा मिशन के कार्यालय पर बार एसोसिएशन मथुरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोशीला स्वागत सत्कार हुआ।आपको बता दे कि हालही में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ठाकुर मदन गोपाल सिंह सचिव पद पर गोपाल गौतम उर्फ आई भैया उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश गौतम एव ऑडिटर पद पर श्री मति मधु भार्गव निर्वाचित हुईं है।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पंडित योगेश पचौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त सहयोगी प्रकोष्ठ संत सुरक्षा मिशन व राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र मोदी विकास मिशन के द्वारा साफा बांध चाँदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।इस दौरान पत्रकारों से हुई वार्ता में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पद अधिकारियों ने कहा की हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी की सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं का निदान कराया जाए और न्यायालय में आने वाले सभी वादी व्यक्तियों को भी किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो न्यायालय में उनकी सन्तुष्टिपूर्वक सुनवाई हो और वादी को न्याय मिले।स्वागत सत्कार के दौरान बड़ी संख्या में समाज सेवी गॉव गणेशरा वार्ड संख्या 39 के पार्षद लीला प्रधान व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।पार्षद लीला प्रधान व उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के सह सचिव शैलेन्द्र पचौरी ने सर्व प्रथम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पटुका उड़ाकर व माला पहनाकर जोशीला स्वागत सत्कार किया।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*