मथुरा07सितम्बर24*टकशालियान बगीची में स्थित प्राचीन मंदिर, तीन नेत्रों वाले गणपति बप्पा हैं विराजमान।
कुमारी सोनम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर टकसालियान बगीची श्री कृष्णा बलराम भूतेश्वर मथुरा में स्थित या प्राचीन मंदिर 500 वर्ष से यहां स्थित है संजीव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि टकशालियान बगीची श्री कृष्णा बलराम मंदिर में तीन नेत्रों वाले गणपति बप्पा विराजमान है गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश चतुर्थी से एक दिन पूर्व गणपति जी का जल अभिषेक ,आरती ,अर्चना व लड्डू का भोग दिया गया और आज पूरे विश्व में गणपति जी का यह पर्व जगह जगह पर बड़े धूम से मनाया जा रहा है हमारे इस प्राचीन मंदिर में भी गणपति जी का आज जल अभिषेक करते हुए लड्डुओं के भोग के साथ गणपति जी की महा आरती की गई और बाहर से आने वाले श्रद्धालु व क्षेत्रीय श्रद्धालु सभी के लिए भोग प्रसाद के रूप एक भंडारा तैयार किया गया जहां जाकर सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करें पूरे कार्यभार को देखने वाले कमेटी सदस्य संजीव अग्रवाल भोपाल से,श्याम सुंदर अग्रवाल मुंबई से,अतुल कांत गर्ग मथुरा से ,विजय अग्रवाल भोपाल से,उमेश अग्रवाल भोपाल से, मुन्नालाल अग्रवाल ,गौरव अग्रवाल ,नरेंद्र अग्रवाल उक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें