मथुरा7मई25*भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर जैश लश्कर के 9, हिज्बुल के ठिकाने तवा।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा।पहल गांव में जो सनातनियों को धर्म पूछकर मारा गया था ।उससे पूरा देश आक्रोश में था।लेकिन अब भारतीय सेना दृवारा पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादी ठिकानों को ध्वंस किया गया ।इसी खुशी में सेना को धन्यवाद स्वरूप विश्व हिंदू. महासंघ एवं नरेंद्र मोदी मिशन चलो गांव की ओर के दृवारा अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और ईश्वर को धन्यवाद दिया।
सनातनी शहीदो की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की देश के जवानों के लिए सफलता की कामना की भारत सरकार भारत की सेना तथा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
विश्व हिंदू महासंघ की मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ऊषा सोलंकी एडवोकेट एवं नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु तोमर ने कहा कि धर्म पूछकर पैट उतार कर आतंकवादियो ने सनातनियों की जो हत्या की थी। वह बहुत ही निन्दनीय ,घृणित घटना थी हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर कर पूरे भारतवर्ष की मां बहनों के सिंदूर की रक्षा की है।सभी मातृशक्ति को हमारी सेना पर गर्व है।समाज सेवी लक्ष्मी शर्मा तथा वरिष्ठ समाज सेवी ने आदरणीय मोदी जी को इस सफलता का श्रेय दिया।
हिंदू वादी छाया गौतम कृष्ण जन्मभूमि आंन्दोलन के वादी दिनेश शर्मा समाज सेवी शिप्रा राठी विश्व हिंदू महासंघ की पदाधिकारी रूचि सक्सैना, समाज सेवी भावना शर्मा, सरोज गोला,संगीता सारस्वत, तथा अन्य दर्जनों मातृशक्ति ने सेना का धन्यवाद किया। और आपरेशन सिंन्दूर, सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*