सौंख मथुरा ।
मथुरा07अगस्त*2023*84 लाख योनियों के फंदा से मनुष्य को मुक्ति दिलाती ब्रज चौरासी कोस यात्रा।
मथुरा में समय ब्रज चौरासी कोस यात्रा का महापर्व चल रहा है भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आकर के पैदल 84 कोस की यात्रा एवं वाहनों से यात्रा लगा रहे हैं ब्रज चौरासी कोस यात्रियों के लिए बहुत से समाजसेवियों द्वारा समाज सेवा की जाती है कोई भोजन व्यवस्था कोई जल की व्यवस्था और कोई ठहरने की व्यवस्था करता है जगह-जगह जलपान चाय पानी की व्यवस्था करती करी जाती है ऐसे ही एक समाजसेवी हैं मोतीलाल शर्मा जी
जो निरंतर लगभग 30 साल से ब्रज चौरासी कोस यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था और भोजन व्यवस्था करते चले आ रहे है।
संवादाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*