मथुरा06फरवरी25*अजगर सांप निकलने से मचा हड़कंप
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा । थाना गोवर्धन क्षेत्र के अड़ींग नहर के पास एक विशाल अजगर सांप निकलने से राहगीरों में हड़कंप मच गया । उसके डर की वजह से लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने इसकी सूचना जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल को दी। डीएफओ के आदेश पर वन दरोगा आशीष सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के तीन सदस्यीय टीम मोकास्थल पर पहुंचीं। कुशल पाल, मुकेश, धनीराम, कुमारपाल,टीम ने बमुश्किल अजगर सांप को पकड़कर अपने कब्जे में लिया। वन दरोगा आशीष सिंह ने बताया कि अजगर सांप को बमुश्किल पकड़ा गया था। उसको पकड़कर टीम विशाल जंगल में छोड़ आई है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें