मथुरा06दिसम्बर24*श्री बिहार पंचमी पर लगा 56 माखन मटकी का स्वादिष्ट दिव्य भोग*
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपी आजतक
बांके बिहारी लाल जू को 3000लीटर से बना,
बिलोना माखन भोग लगाया श्रद्धालुओं ने
बिहार पंचमी के विशेष अवसर पर माखन मटकी शोभा यात्रा आयोजित की गई जिसमें 3000 लीटर देशी गौमाता के दूध से निर्मित, 108 kg हाथ बिलोना माखन का भोग 20 नवंबर से प्रति दिन 12 घंटे कार्य करते हुए बृजवासियों द्वारा विभिन्न संप्रदाय के संतो, साधको, रशियन ,जर्मन भक्तो द्वारा प्रेम भाव से निर्मित हुआ हैं और 56 रंग की सुन्दर मटकियों मे विभिन्न स्वाद, खुशबुओं में निर्मित करके ठाकुर श्री बांके बिहारी जी को अर्पित किया गया।
डॉ काऊ कल्पवृक्ष फाउंडेशन संस्था द्वारा विगत 15 वर्ष से चलाये जा रहे गऊव्रती संकल्प मिशन के अंतर्गत विगत 3 वर्ष से माखन सेवा एवं प्रतिदिन निशुल्क देशी गौमाता का दूध, छाछ वितरण सेवा की जा रही हैं, जिससे देशी गोवंश की रक्षा, सेवा और महिमा का प्रचार प्रसार हो सके और विभिन्न मंदिर, आश्रम, संतो, गरीब लोगो मे शुद्ध गऊ व्रती भोग प्रसाद प्राप्त हो सके !
संस्था द्वारा देश भर की 80 से ज्यादा गौशालाओ को सहयोग दिया जा रहा हैं और विश्वभर मे पिछले 15 साल से देशी गौमाता घी, दुग्ध उत्पाद एवं 800 से ज्यादा पंचगव्य उत्पाद को उपलब्ध कराया जा रहा हैं!
संस्था के अध्यक्ष विवेक धुत (वैष्णव चरण दास) और शारदा धुत के मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें खजानी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों शिप्रा राठी, विकास राठी आदि का योगदान रहा ।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप