*मथुरा कृष्णजन्मभूमि/शाही ईदगाह अपडेट*
मथुरा से सोनम कुमारी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
मथुरा06दिसम्बर2023*मथुरा पुलिस की हिरासत में हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा*
श्रीकृष्ण के मूल गर्वगृह में दीपदान करने जा रहे थे। होटल रेलवे और बस स्टैंड से आईबी और एलआइयू रही निगरानी
आज 6 दिसंबर बुधवार को हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। वह श्री कृष्ण जन्म स्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच मूल गर्भगृह पर दीपदान करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। शहर की फिजा खराब ना हो इसके लिए खुफिया एजेंसी को सक्रिय किया गया है। आईबी और एलआइयू होटल गेस्ट हाउस के अलावा मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। उधर, पुलिस ने मंगलवार को 53 हिंदुवादी नेताओं को पबंद किया है। पुलिस ने नोटिस और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भेजे हैं। पबंद किए गए लोगों में राजश्री चौधरी, चक्रपाणि त्रिपाठी, संजय हरियाणा, छाया गौतम सहित 53 लोग शामिल हैं।
*1450 पुलिसकर्मी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था-*
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*