मथुरा04सितम्बर24*थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा बलात्कार में फरार चल रहे हैं अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पत्रकार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेशानुसार वांरटी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष शेरगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.09.2024 को मय करीब 10.10 बजे थाना हाजा पर पंजीकृत बलात्कार के अभियोग मु0अ0स0 257/2024 धारा 64 बीएनएस 2023 थाना शेरगढ में वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र बन्शी निवासी ग्राम गांगरौली थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष को ग्राम दलौता तिराहे पर थाना क्षेत्र शेरगढ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
दिनेश पुत्र बन्शी निवासी ग्राम गांगरौली थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–*
ग्राम दलौता तिराहे पर से, दिनांक 04.09.2024 समय करीब 10.10 बजे
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0स0 257/2024 धारा 64 बीएनएस 2023 थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.थानाध्यक्ष श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ मथुरा
2.उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना शेरगढ मथुरा
3.उ0नि0 श्री अमित कुमार त्यागी थाना शेरगढ मथुरा
4.का0 05 विनोद कुमार थाना शेरगढ मथुरा

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल