मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक!
मथुरा 04 जुलाई 2025* थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा दिनांक 02.07.2025 को ग्राम ऐंच में गोविन्द की हत्या करने वाले अभियुक्त गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले पुत्र पुष्कर निवासी गांव ऐंच थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र 37 वर्ष को दिनांक 03.07.2025 समय 21.05 बजे, गांव चौडरस से 100 मीटर पहले थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से मय हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद धारदार बांक, अभियुक्त की टी शर्ट रक्त रंजित रंग पीला, व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन Vivo कम्पनी रंग हल्का आसमानी मोबाइल फोन का माडल V2204 जिसका IMEI 1.8678970 61373834, IMEI 2.867897061373826 जिसमें नंबर 9319656282 है के साथ व हत्या में शामिल अभियुक्त की प्रेमिका मृतक की पत्नी अभियुक्ता को दिनांक 04.07.2025 समय 08.30 बजे, मकान अभियुक्ता ग्राम ऐंच थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 01.07.2025 की रात्रि में ग्राम ऐंच थाना कोसीकलां जनपद मथुरा में हुई गोविन्द पुत्र राजपाल नि0 ग्राम ऐंच थाना कोसीकलां मथुरा की हत्या के सम्बन्ध में दिनांक 02.07.2025 समय 17.42 बजे थाना कोसीकलां पर मु0अ0सं0 434/2025 धारा 103(1) बीएनएस 2023 पंजीकृत हुया था , जिसका सफल अनावरण करते हुये थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा मृतक गोविन्द की हत्या करने वाले अपराधी गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले पुत्र पुष्कर निवासी गांव ऐंच थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र 37 वर्ष व अभियुक्त की प्रेमिका मृतक गोविन्द की पत्नी अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद धारदार बांक व अभियुक्त की रक्त रंजित टी शर्ट को अभियुक्त के नोहरे में पडे भूसा से बरामद किया गया। अभियुक्त गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले ने पूंछताछ में बताया कि उसका उसके गांव के ही मृतक गोविन्द की पत्नी के साथ काफी दिनों से प्रेम सम्बन्ध थे जिसके बारे में अभियुक्ता के पति मृतक गोविन्द को पता चल गया था। मृतक गोविन्द को रास्ते से हटाने के लिये मैंने मृतक गोविन्द की पत्नी के कहने पर मौका पाकर दिनांक 01.07.2025 की रात्रि में कृष्णा भट्टा की पथेर राजवीर के खेत में धारदार बांक से गोविन्द की हत्या कर दी थी।
*गिरफ्तार अभि0गण*
1. गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले पुत्र पुष्कर निवासी गांव ऐंच थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र 37 वर्ष ।
2. अभियुक्ता ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले पुत्र पुष्कर*
1. मु0अ0सं0 434/2025 धारा 104/61(2) बीएनएस 2023 थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 655/2012 धारा 147/148/149/302/307 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा
*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता*
1. मु0अ0सं0 434/2025 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस 2023 थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
*बरामदगी*
1. मृतक की हत्या में प्रयुक्त एक अदद धारदार बांक (आला कत्ल)
2. अभियुक्त की टी शर्ट रक्त रंजित रंग पीला
3. एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन Vivo कम्पनी रंग हल्का आसमानी मोबाइल फोन का माडल V2204 जिसका IMEI
1.867897061373834 IMEI 2.867897061373826 जिसमें नंबर 9319656282 है।
*अभियुक्त गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
गांव चौडरस से 100 मीटर पहले थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 03.07.2025 समय 21.05 बजे ।
*अभियुक्ता की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
मकान अभियुक्ता ग्राम ऐंच थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 04.07.2025 समय 08.30 बजे ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
उ0नि0 श्री विपिन कुमार चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा
उ0नि0 श्री किरनपाल सिह थाना कोसीकलां मथुरा ।
उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलां मथुरा ।
उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैन गेट थाना कोसीकलां मथुरा ।
उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर थाना कोसीकलां मथुरा ।
उ0नि0 श्री उत्तम चौहान चौकी प्रभारी जिंदल चौराहा थाना कोसीकलां मथुरा ।
म0उ0नि0 श्री पलक सोलंकी थाना कोसीकलां मथुरा ।
है0का0 1886 सुमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
है0का0 37 बृजीत कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
है0का0 1475 मनीष कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
का0 1693 शमशेर थाना कोसीकलां मथुरा ।
का0 1778 राघवेन्द्र सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
म0का0 1475 अर्चना देवी थाना कोसीकलां मथुरा ।
का0 2056 नन्दकिशोर थाना कोसीकलां मथुरा ।
का0 1789 जितेन्द्र कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
का0 1529 सनुज कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें