March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा01मार्च25*कला-संस्कृति, साहित्य और रैंम्पवॉक के साथ हुआ कृदय-2025 का आगाज

मथुरा01मार्च25*कला-संस्कृति, साहित्य और रैंम्पवॉक के साथ हुआ कृदय-2025 का आगाज

मथुरा01मार्च25*कला-संस्कृति, साहित्य और रैंम्पवॉक के साथ हुआ कृदय-2025 का आगाज

होली फाग रसिया सुन श्रोता हुए आनंदित

किसी आभाव में छात्र खिलाड़ी अपना खेल कौशल प्रतिभा दिखाने से चूक न पाये : किशन चौधरी

मथुरा। केएमयू के वार्षिकोत्सव कृदय-2025 का कला-संस्कृति, साहित्य और रैंम्पवॉक के साथ आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष व विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी एवं उनकी पत्नी संजू चौधरी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने विवि के छात्र-छात्राओं, मेडीकल कालेज के पीजी डाक्टर्स और अन्य सदस्यों के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यक्ति का मन, शरीर को लाभ होता है। हमारा उद्देश्य है कोई भी छात्र खिलाड़ी किसी आभाव में अपना खेल कौशल प्रतिभा प्रदर्शित करने से न चूक पाये।
कृदय-2025 के आगाज पर सांस्कृतिक, शैक्षिक और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रमों की श्रृंखला ने पूरे विश्वविद्यालय को उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया। वार्षिकोत्सव कृदय-2025 में नेत्र विभाग के शंकर सुरेका ने होली रसिया फागुन मस्त महीना मन हरसाने आए हैं..खेलन फाग श्यामसुंदर बरसाने आये है…सुनाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया और तालिया की गड़गडाहट से सारा प्रांगण गूंज उठा। मुख्य आकर्षक सभी प्रदेशों के अलग-अलग डॉस, शेडो एक्ट डॉस, फैशन शो, ग्रुप डांस, गुजराती नृत्य, पंजाबी, हरियाणवी नृत्य, रैंम्पवॉक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से फैकल्टी मैनेजमेंट आफ कॉर्मस से समीक्षा, नीलम, मोनिका, खुश्बू, विशाखा, अलका, अन्नू, योगिता, रूचि, श्वेता, आयुषी, आरूषि, राधिका, व रोहित व अभिषेक ने शिव तांडव की ऐसी प्रस्तुती दी कि उपस्थित जनसूमह भक्ति में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रतिकुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, अस्पताल एएमएस डा. आरपी गुप्ता, प्रताप सिंह राणा, अतुल अग्रवाल, कृष्णा उपाध्याय, देवेन्द्र प्रधान, वेदपाल प्रधान, अंकुर अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, स्वागत करने वाले विवि के परीक्षा नियंत्रक मनोज ओझा, संजूबाला ने किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.