मथुरा01फरवरी24*31 जनवरी 2024 मथुरा में चल रहे हैं कुछ फर्जी हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है कोई ध्यान*
मथुरा 31 जनवरी सन 2024 मथुरा में छोटे-मोटे आयुर्वेदा चिकित्सक प्राथमिक उपचार के डिग्री ले के एवं CMS ED की डिग्री ले के गरीब मरीजों को मलहम पट्टी एवं छोटा-मोटा उपचार दिला रहे डाक्टर जिसको लेकर मथुरा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़े-बड़े अभियान चलाकर उनकि क्लिनिक को सीज कर दिया जाता है एवं डिग्री ओ को लेकर सीएमओ ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी एवम बार-बार डिग्रियां दिखाने के बाद भी प्राथमिक उपचार की मानता नहीं दी जा रही है वही दूसरी तरफ CMS एड डिप्लोमा धारियों को अपना सुभधा शुल्क लेकर धड़ल्ले से हॉस्पिटल खोलने की अनुमति स्वास्थ विभाग के द्वारा दे दी जाती है ऐसा ही एक हॉस्पिटल योगी वर्मा हॉस्पिटल के नाम से टाउनशिप पर खुलेआम चल रहा है जिसकी तरफ ना तो स्वास्थ विभाग का ना ही प्रशासन का कोई ध्यान है केवल उन्हीं लोगों को टारगेट किया जाता है जो कि 10 20 रुपए ले के गरीब मरीजों को मरहम पट्टी एवं शुदा प्रदान कर रहे हैं खुलेआम चल रहे इन हॉस्पिटल पर ना तो स्वास्थ विभाग ना ही प्रशासन की कोई नजर है मथुरा में चल रहे हैं धड़ल्ले से फर्जी हॉस्पिटल क्यों केवल डिप्लोमा पर ही संचालन कर रहे हैं
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-