यूपी आजतक के लिए कुमारी सोनम की रिपोर्ट मथुरा।
मथुरा01दिसम्बर23*लेबर द्वारा मजदूरी माँगने पे मजदूर के परिवार को ही बन्धक बनाया।
लेवर से मजदूरी का काम करा कर मजदूरी न देते हुए लेबर के ही परिवार को बनाया बंधक। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की दी गई धमकी!
मथुरा /ग्राम मगोला थाना मगरोन के रहने वाले बद्री अहरवाल पुत्र आशाराम अहरवाल का आरोप है कि रूकमणि विहार मंडी चौराहा के रहने वाले बृजेश पंडित पुत्र नामालूम निवासी कृष्णा नगर बैंक कॉलोनी चौकी कृष्णा नगर मथुरा के रहने वाले हैं जिनके यहां मजदूरी का कार्य किया था प्रार्थी पिछले चार माह से मजदूरी का कार्य करता रहा प्रार्थी ने मजदूरी का कार्य अपनी पत्नी अंजलि अहीरवाल के साथ किया है प्रार्थी के मजदूरी के करीब 1लाख 20,000 रुपए बनते हैं जिसमें से बृजेश पंडित ने मात्र खर्चे के लिए₹40,000 दिए हैं बकाया रुपए की टालमटोल करता है और कहता है कि अपने छोटे पुत्र को मुझे दे दे अपना शेष रुपया ले ले बद्री अहरवाल व उसके पूरे परिवार को बंधक बना रखा था वह किसी तरह से जान बचाकर निकल आए जिस पर सारे मामले की शिकायत उक्त गवर्नमेंट पुलिस पोर्टल के माध्यम से दिनांक 30.9.2023 को की प्रार्थी का लेबर कार्ड भी बृजेश पंडित ने छीन लिया
यूपी आजतक के लिए कुमारी सोनम की रिपोर्ट मथुरा
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*