January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 9अप्रैल 2025* आवेदक से ठगी गई कुल धनराशि 5,49,000/- रुपये में से 2,03,101/- रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये ।*

मथुरा 9अप्रैल 2025* आवेदक से ठगी गई कुल धनराशि 5,49,000/- रुपये में से 2,03,101/- रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये ।*

मथुरा 9अप्रैल 2025* आवेदक से ठगी गई कुल धनराशि 5,49,000/- रुपये में से 2,03,101/- रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा* के द्वारा साइबर अपराधो की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी साइबर महोदय के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम जनपद मथुरा की टीम द्वारा आवेदक के साथ टेलीग्राम एप पर ट्रेडिंग में पैसा डबल करने के नाम पर हुई धोखाधडी के संदर्भ मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/24 धारा 420 भादवि व 66 D IT ACT पंजीकृत हुआ था जिस पर धोखाधडी के संदर्भ मे भारत सरकार द्वारा संचालित एन0सी0आर0बी0 पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज की गयी थी, थाना साइबर क्राइम पर जाँच कर आवेदक की ठगी हुयी धनराशि को वापस कराने हेतु थाना साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित सेवा प्रदाताओं से समन्वय स्थापित कर/ साइबर अपराधी के केनरा बैक के खाते को होल्ड कराते हुए माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पीडित के साथ हुई ठगी की कुल 5,49,000/- रू धनराशि में से 2,03,101/- रू धनराशि वापस करायी गयी । आवेदक/पीडित द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए थाना साइबर क्राइम टीम व मथुरा पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

*धनराशि रिफन्ड़ कराने वाली पुलिस टीम के नाम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री छोटेलाल थाना साइबर क्राइम जनपद मथुरा ।
2.निरीक्षक/ विवेचक श्री बौबी कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद मथुरा
3.उ0नि0 श्री राजकुमार पंवार थाना साइबर क्राइम जनपद मथुरा
4.का0 234 मयंक यादव थाना साइबर क्राइम जनपद मथुरा

*नोटः- साइबर सैल मथुरा द्वारा साइबर ठगी से बचने हेतु आम-जनमानस को संदेश-*

01- किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें ।
02- कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम खाते क्रेडिट कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता इसलिए कभी भी फोन कॉल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर ना करें ।
03- किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते/देते समय यह अवश्य चेक करें कि क्यूआर कोड पेमेंट लेने वाला है या देने वाला है ।
05- किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या अपने नजदीकी थाने साइबर सैल मथुरा के अधिकारिक मो0 न0 7839003501 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।
06- खाते में KYC अपडेट कराने के लिये बैकों द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी / OTP / CVV / पिन नम्बर नही मांगा जाता है ।
07- फोन पर आने वाली काँल पर रिश्तेदार बनकर बातें करने वाला व्यकित फ्राड़ हो सकता है, अतः आप अपने कॉनटेक्ट लिस्ट मे पहले से आपके द्वारा सेव किये गये नम्बर पर कॉल कर पहले उससे पुष्टी कर ले ।
08- अपने फोन पर किसी भी अन्जान व्यक्ति/कथित कस्टूमर केयर अधिकारी के द्वारा आपके मो पर भेजे गये लिक के माध्यम से कोई भी ऐप्स इंसटाल न करें। न ही किसी प्रकार के लिंक पेमेंट रिक्वेस्ट को ओपन करें ।

Taza Khabar