मथुरा 8 दिसंबर 2024*थाना राया पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के आदेशानुसार वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राया जनपद मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना राया मथुरा पुलिस टीम द्वारा अभि0/वारण्टी महीपाल पुत्र हुक्म सिंह नि0ग्राम पिलुखनी थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष सम्बन्धित मु0सं0-782/IX/09 व अ0सं0-367/07 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 राज्य बनाम सत्यदेव+2 सम्बन्धित माननीय न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0/न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सं0-12 महोदय दिनांक पेशी 17.12.2024 । अभियुक्त को उसके घर के बाहर से दिनांक 08.12.24 समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का नाम व पता-*
महीपाल पुत्र हुक्म सिंह नि0ग्राम पिलुखनी थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
स्थान- अभियुक्त के घर के बाहर पास से,दिनांक 08.12.24 समय 04.50 बजे ।
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.अ0सं0-367/07 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल थाना राया जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा
3.हे0का0 1160 अजय कुमार थाना राया जनपद मथुरा
4.हे0का0 1501 अखिलेश कुमार थाना राया जनपद मथुरा
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*