January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 8 जनवरी 26* वांछित चल रहे एक अभियुक्त को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार ।*

मथुरा 8 जनवरी 26* वांछित चल रहे एक अभियुक्त को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार ।*

मथुरा 8 जनवरी 26* वांछित चल रहे एक अभियुक्त को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 07.01.2026 को समय 22.50 बजे दिनांक 10/11.12.2025 की रात्रि में ग्राम गौहारी के पास से अभियुक्त रामवीर पुत्र भूदेव निवासी सतवास थाना कामा जनपद डींग राज्य राजस्थान उम्र करीब 31 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 610/2025 धारा 316(4)/317(2) बीएनएस-2023 को एनएच 19 को शुगर मील के सामने नगर पंचायत छाता के कूडा वेस्टेज प्लांट पर जाने वाले रास्ते थाना छाता जिला मथुरा से चोरी किये गये स्क्रैप / तांबा व स्टील के तार में से 80 कि0ग्रा0 स्क्रैप / तांबा व स्टील के तार सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना छाता से विधिक कार्यवाही की गई ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
रामवीर पुत्र भूदेव निवासी सतवास थाना कामा जनपद डींग राज्य राजस्थान उम्र करीब 31 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान-एनएच 19 के पास शुगर मील के सामने नगर पंचायत छाता के कूडा वेस्टेज प्लांट पर जाने वाले रास्ते थाना छाता जिला मथुरा, दिनांक 07.01.2026 को समय 22.50 बजे ।

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-*
80 कि0ग्रा0 स्क्रैप / तांबा व स्टील के तार

*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0नि0 कमलेश सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 कपिल नागर थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 राहुल कुमार थाना छाता मथुरा ।
4.उ0नि0 हरेन्द्र कुमार थाना छाता मथुरा ।
5.है0का0 740 अरूण कुमार थाना छाता मथुरा ।
6.का01623 रोहित कुमार थाना छाता मथुरा ।