मथुरा 7 जून 25*थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में एक चोर को मय चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही द्वारा आज दिनांक 07.06.2025 समय करीब 10.30 बजे महमदपुर चौराहा कस्बा गोवर्धन से एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से विधिक कार्यवाही की गयी ।
*संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 31.05.2025 की रात्रि को कस्बा गोवर्धन के ब्लाक तिराहे से मोटर साइकिल अपाचे न0 UP85 CR6637 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना गोवर्धन पर मु0अ0सं0 271/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.06.2025 को अभियोग उपरोक्त में चोरी गयी मो0सा0 अपाचे न0 UP85 CR6637 को बिना नम्बर प्लेट के अभियुक्त रोहित उर्फ गुड्डू पुत्र रमेश निवासी ग्राम सिंहारा थाना शेरगढ जिला मथुरा के कब्जे से बरामद किया गया तथा अभियुक्त रोहित उर्फ गुड्डू उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
रोहित उर्फ गुड्डू पुत्र रमेश निवासी ग्राम सिंहारा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र 19 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
महमदपुर चौराहा कस्बा व थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, दिनांक 07.06.2025 समय 10.30 बजे ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 271/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 154/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जैत जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 59/2024 धारा 414/419 भादवि थाना राया जनपद मथुरा ।
*बरामदगी-*
मु0अ0सं0 271/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी की 01 मो0सा0 रजि0 नम्बर UP85CR6637 अपाचे RTR 160 (बिना नम्बर प्लेट) रंग काली चैसिस नम्बर MD634BE87R2K05157 व इंजन न0 AE8KR2605077
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री हरेन्द्र मलिक थाना गोवर्धन, मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री राकेश कुमार प्रभारी एसओजी टीम मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।
5.का0 730 रामसुन्दर थाना गोवर्धन, मथुरा ।
6.का0 2466 विकास भाटी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7.का० 3073 पुष्पेंद कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
8.का० 515 पीतांबर सिंह एसओजी टीम मथुरा ।
9.का० 1666 दीपक कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
10.का० 1739 विपिन भाटी एसओजी टीम मथुरा ।
More Stories
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*