मथुरा 7 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त को नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से
थाना सुरीर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पृथ्वी सिंह उर्फ राजेश पुत्र होती लाल नि0 सुरीर कंला थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर 188 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम के साथ ओहावा अण्डरपास पर नगला मौजी की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर थाना सुरीर मथुरा के पास दिनांक 06.10.2025 को समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 255/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस अधि0 पंजीकृत कर चालान किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अभियुक्त पृथ्वी सिंह उर्फ राजेश पुत्र होती लाल नि0 सुरीर कंला थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधित इतिहास*
मु0अ0सं0 255/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस अधि0 थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
*बरामदगी*
188 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय/स्थान*
दिनांक 06.10.2025 को समय करीब 19.10 बजे ,ओहावा अण्डरपास पर नगला मौजी की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर थाना सुरीर मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा थाना सुरीर मथुरा
व0उ0नि0 अमित कुमार थाना सुरीर मथुरा
उ0नि0 मुकेश बाबू, थाना सुरीर मथुरा
म0उ0नि0 दीप्ति सिंह, थाना सुरीर मथुरा
उ0नि0 गौरव चाहल थाना सुरीर मथुरा
हे0का0 575 विजय शर्मा थाना सुरीर मथुरा
हे0का0 1286 सुरजेश कुमार थाना सुरीर मथुरा
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें