मथुरा 6 अप्रैल 2025*थाना जैत पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के क्रम में* पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जैत के कुशल नेतृत्व में थाना जैत पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त सुखवीर पुत्र करुआ निवासी ग्राम बाटी थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 30 बर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 157/2025 धारा- 191(2), 109, 115(2), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना जैत मथुरा को आज दिनाक 06.04.2025 को समय 10.40 बजे मघेरा मन्दिर के आगे बाटी मोड के पास से गिरप्तार कर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी ।
*गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पताः-*
सुखवीर पुत्र करुआ निवासी ग्राम बाटी थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 30 बर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय , स्थान:-*
आज दिनाक 06.04.2025 को समय 10.40 बजे मघेरा मन्दिर के आगे बाटी मोड के पास से ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 157/2025 धारा- 191(2), 109, 115(2), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना जैत मथुरा ।
2.मु0अस0 123/25 धारा 115(2), 125, 127(2), 190, 191(2), 333, 351(3), 352, 76 बीएनएस 3(1)(घ), 3(1)(द), 3(2)(va)एससी एसटी एक्ट थाना जैत मथुरा ।
3.मु0अस0 5/23 धारा 13 जी जुआ थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार थाना जैत, जनपद-मथुरा
2.उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना जैत मथुरा
3.है0का0 1209 ऊदल सिंह थाना जैत मथुरा
4.का0 1129 सतेन्द्र पाल सिंह थाना जैत मथुरा
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-